बीजेपी सांसद और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर 29 जुलाई 2016 को टेरिटोयिल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में लेफ्टिनेंट पद से सम्मानित किये गए. सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने एक समारोह में ठाकुर को बतौर लेफ्टिनेंट टेरिटोयिल आर्मी में शामिल किया. अनुराग ठाकुर एक नियमित अधिकारी के रूप में प्रादेशिक सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले पहले सेवारत भाजपा सांसद बने.
अनुराग ठाकुर ने प्रादेशिक सेना की ओर से चंडीगढ़ में आयोजित लिखित परीक्षा और निजी साक्षात्कार पास किया है और भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण को उन्होंने पूरा किया है. अनुराग को हर साल एक माह की सेना की ट्रेनिंग लेनी होगी.
टेरिटोरियल आर्मी:
टेरिटोरियल आर्मी भारत की नियमित सेना तो नहीं, मगर सेकंड लाइन आफ डिफेंस है. जरूरत के वक्त इसके जवानों व अफसरों को देश सेवा के लिए बुलाया जाता है. इनकी हर साल एक माह की अनिवार्य ट्रेनिंग भी होती है.
समुद्रतट की रक्षा और हवामार यूनिटों की व्यवस्था करता है.
अनुराग ठाकुर:
• अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी से हैं.
• अनुराग 2009 के उपचुनाव एवं 2014 के आम चुनावों में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
• अनुराग 25 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने.
• अनुराग ठाकुर 22 मई 2016 को मुंबई में निर्विरोध रूप से बीसीसीआई के 34वें अध्यक्ष निर्वाचित किये गये.
• हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation