Aug 27, 2019
आज इस लेख में हम छात्रों को कक्षा 10 ncert के बुक अध्याय 14 “सांख्यिकी’ का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. पिछली कक्षा यानि कक्षा 9 में छात्रों ने माध्य, माध्यक और बहुलक का अध्ययन किया था. यहाँ इस अध्याय में हम इन तीनों मापकों, अर्थात माध्य, माध्यक और बहुलक का अध्ययन आवर्गिकृत आकड़ों से वर्गीकृत आकड़ों के लिए आगे बढ़ाएंगे.