Oct 20, 2010
इंटरनेट की पॉपुलारिटी बढ़ने के साथ लोग अपनी पसंद के गाने या म्यूजिक के लिए टीवी या रेडियो पर ही निर्भर नहीं रह गए हैं। इन्टरनेट के माध्यम से श्रोता या दर्शक की पहुँच दुनिया भर के प्रोग्राम तक होती है। ऐसे में वीडियो और रेडियो जॉकी की तरह ही इन्टरनेट जॉकी की भी जरूरत पड़ने लगी है। इस प्रकार इन्टरनेट जॉकी एक ऐसा प्रोफेशनल होता है जो इन्टरनेट पर म्यूजिक शो का प्रबंध करता है।