Jun 19, 2018
एग्जाम के समय पूरे पाठ्यक्रम को याद करना विद्यार्थियों के लिए काफी मुश्किल होता है. ऐसे में रिवीजन नोट्स आपको कम समय में प्रभावी तरीके से तैयारी करने व तनावमुक्त रहने में मदद करते हैं. खासकर जब बात भौतिकी विज्ञान की हो तो रिवीजन नोट्स और भी ज़्यादा मददगार साबित होते हैं क्योंकि इनकी मदद से आप सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स, परिभाषाओं व फार्मूलों का अभ्यास बहुत कम समय में कर पाते हैं.