1. Home
  2. Article
  3. काउंसेलिंग
  4. करियर चेंज

करियर चेंज

CATEGORIESCategories
    • 2019 में प्रोमोशन की राह में आने वाली 5 मुख्य बाधाएं

      प्रति वर्ष मार्केट तथा कार्पोरेट या व्यावसायिक जगत की जरूरतें तथा उनका परिदृश्य बदलते रहता है. इसलिए यह मुमकिन है कि नौकरी या जॉब में प्रोमोशन के लिए कुछ समय पहले जो बाते बहुत जरुरी थी वो आज के बदलते परिदृश्य में उतनी जरुरी नहीं हों.इसलिए यदि आप नौकरी पेशा वाले हैं और अपने जॉब या नौकरी में प्रोमोशन की उम्मीद रखते हैं तो आपको 2019 में अपने प्रोमोशन के लिए इन जरुरी बातों पर गौर करना चाहिए ?

      Apr 4, 2019
    • अगर सैलरी चाहिए लाखों में तो करें ये 10 जॉब्स

      हर आदमी कुछ ऐसे कोर्स करना चाहता है जिससे उसे बहुत अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल सके. यदि आप भी किसी ऐसी नौकरी की तलाश में हैं तो इन जॉब्स में आप पा सकते हैं लाखों की सैलरी.

      Apr 1, 2019
    • टेक्निकल राइटिंग एक सदाबहार करियर ऑप्शन

      टेक्निकल राइटिंग को सूचनाओं की डिजाइनिंग तथा पैकेजिंग का विज्ञान भी कहा जाता है जिसे किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए तैयार किया जाता है. टेक्निकल राइटिंग का क्षेत्र बहुत बृहद है, इसके अंतर्गत डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, प्रोपोजल राइटर, कॉपी राइटर इत्यादि के कार्य आते हैं.

      Mar 15, 2019
    • आकर्षक एंटरप्रेन्योरियल पर्सनालिटी विकसित करने के सरल टिप्स

      एंटरप्रेन्योर शब्द फ्रेंच और अंग्रेजी के क्रमशः दो शब्दों एंट्रेपेंड्रे तथा एंटरप्राइज से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है किसी भी प्रकार के बिजनेस को करने की क्षमता. एक सफल बिजनेस मैन या एंटरप्रेन्योर बनने के लिए कुछ जरुरी गुणों के साथ साथ एक आकर्षक पर्सनालिटी का धनी होना भी जरुरी है.

      Mar 15, 2019
    • डिजिटल वर्ल्ड के 7 बेहतरीन जॉब्स

      डिजिटलाइजेशन के इस दौर में जॉब्स भी अब अपने पारम्परिक रूप से कुछ अलग रूप में मार्केट में उपलब्ध हैं. ऑफबिट जॉब्स तो अब लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे हैं. इस आर्टिकल में ऐसे ही नए जॉब्स की चर्चा की गयी है जिसमें आकर्षक सैलरी के साथ साथ निकट भविष्य में बेहतर ग्रोथ की संभावना है.  

      Mar 15, 2019
    • भारत की टॉप बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस कोर्सेज

      उद्योग जगत में बिजनेस एनालिटिक्स तथा डेटा साइंस ने अभूतपूर्व क्रांति ला दी है तथा यह निरंतर बहुत तेजी से विकसित हो रही है. इस फील्ड में अभी स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बहुत अधिक कमी है. इसलिए इस फील्ड में करियर ग्रोथ की बेहतर संभावना है.

      Mar 11, 2019
    • सीईओ बनने के लिए जरुरी हैं ये डिग्रियां

      एक सीईओ को मौलिक रूप से एक अच्छा कम्युनिकेटर,एक्स्ट्रोवर्ट,स्ट्रेटजिस्ट तथा दूरदर्शी होना चाहिए. आपको कई ऐसे सीईओ भी देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मैनेजर के रूप में करते हुए अपनी दूरदर्शिता के जरिये सीईओ तक का पद हासिल किया.

      Mar 11, 2019
    • कम्प्यूटर एडेड थ्री डाइमेंशनल इंटरैक्टिव अप्लिकेशन के फील्ड में करियर स्कोप

      कंप्यूटर एडेड डिजाइन, कंप्यूटर एडेड इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एडेड मेनुफैक्चरिंग आज के प्रोडक्ट डेवेलपमेंट और प्रोडक्ट लाइफस्टाइल का एक अभिन्न अंग है. बेहतर विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा हैंडलिंग टूल के साथ एप्लिकेशन सशक्तिकरण की बहुविध क्षमताएं, प्रभावी उत्पादों को बनाने के लिए अति आवश्यक है.

      Mar 11, 2019
    • जानिये क्या अंतर होता है आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग में ?

      आजकल गूगल, फेसबुक और लिंक्डइन जैसी टेक्नीकल क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नीक में निवेश कर रही हैं और लोगों को रोजगार का अवसर भी मुहैया करवा रही हैं.स्मार्टफोन की तरह ही अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नीक को हरेक उपकरण के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

      Mar 5, 2019
    • डिफेंस स्टडी के जरिये आर्मी में करियर के सुनहरे अवसर

      डिफेंस स्टडी को मिलेट्री साइंस, वार एंड नेशनल सिक्योरिटी स्टडी के नाम से भी जाना जाता है. सुरक्षा मामलों के तहत इस क्षेत्र को चुनने वालों के लिए विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं.

      Mar 5, 2019
    • अंग्रेजी विषय में मास्टर स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शंस

      अगर आप इंग्लिश बोलने और लिखने में सक्षम हैं तो इससे आपकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, जॉब और अपने किसी भी प्रोफेशन में सफलता के कई रास्ते खुल जाते हैं.

      Feb 22, 2019
    • कैसे बनें एक सफल इंटरप्रेन्योर ?

      एक सफल इंटरप्रेन्योर बाहरी दुनिया के दबाव के कारण अपने फैसले कभी नहीं बदलता बल्कि अपने फैसलों से पूरी दुनिया को बदलने की क्षमता रखता है. साथ ही आप यह भी सोंचें कि यदि कोई अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करने की कोशिश नहीं कर रहा है तो अवश्य ही वह वो काम नहीं कर रहा है जिसके लिए प्रकृति ने उसे इस दुनिया में भेजा है.

      Feb 22, 2019
    • सिटी या टाउन प्लानर बनकर सवारें अपना करियर

      सिटी या टाउन प्लानर का मुख्य कार्य ऐसे शहरों के विकास के लिए रोड मैंप तैयार करना है जिनके ग्रोथ की संभावना निकट भविष्य में बहुत ज्यादा है. 

      Nov 5, 2019
    • सही जॉब सर्च करने में उपयोगी 10 सेल्फ काउंसेलिंग प्रश्न

      एक आदर्श करियर का निर्माण अपने घर के निर्माण की तरह ही है जिसे आपको अपनी आवश्यकताओं, रुचियों और योग्यता के अनुरूप खुद की वास्तुकला के आधार पर निर्मित करना पड़ता है.

      Nov 5, 2019
    • डांस एक्सपर्ट के रूप में कोरियोग्राफी, एक बेहतरीन करियर

      डांस के इस प्रोफेशन में जोश के साथ-साथ इस करियर में बहुत अधिक ध्यान, समर्पण और अनुशासन की आवश्यकता होती है. इसके लिए इस फील्ड में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले हर किसी को रचनात्मक होना होगा और लगातार अपनी प्रतिभा पर काम करना होगा.

      Nov 5, 2019

    Register to get FREE updates

    All Fields Mandatory
    • Please Select Your Interest
    • A verifcation code has been sent to
      your mobile number

      Please enter the verification code below

    Latest Education News

    Just Now