Jan 17, 2019
कैसे बने टॉपर? या बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें? अक्सर इस तरह का सवाल हर विद्यार्थी के मन में ज़रूर उठता है l अक्सर विद्यार्थी यह सवाल पूछते मिल जाते हैं कि आखिर उस टॉपर ने किस तरह पढ़ाई की जिससे उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया l आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बतायेंगे कि बोर्ड एग्ज़ाम में टॉप करने के क्या बातें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं और बोर्ड टॉपर बनने के लिए आपमें क्या गुण होने चाहियें और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा l