भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (आईआईएम एल) ने 1 वर्षीय रेजिडेंशियल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी 31 निर्धारित प्रारुप पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि: 10 जुलाई 2014
- पंजीकरण समाप्त होने की तिथि: 31 अक्तूबर 2014
पाठ्यक्रम का विवरण
- मैनेजमेंट इकनॉमिक्स
- मार्केटिंग इकनॉमिक्स
- ऑपरेशंस मैनेजमेंट
- कॉरपोरेट फाइनेंस
- मैक्रो इकनॉमिक इनवॉयरमेंट
- क्वांटिटिव एप्लीकेशंस ऑफ बिजनेस
- ह्वयूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- रिटेन एनालिसिस ऑफ कम्युनिकेशन
- ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियर
- मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट
- मैनेजमेंट इनफारमेशन सिस्टम
पाठ्यक्रम शुल्क
19,11,000
20000 (कॉशन मनी)
अर्हता
- अभ्यर्थी को स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए. (10+2+3)
- जीमैट स्कोर कार्ड (01-09-2011 से 30-09-2014)
- कम से कम 5 वर्षों का प्रोफेशनल अनुभव.
आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी http://www.iiml.ac.in/?page_id=541. पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.