आईबीपीएस पीओ मैनेजमेंट ट्रेनी–IV परीक्षा 2014: बैंक परीक्षा तर्कशक्ति प्रश्नावली भाग 1

आईबीपीएस ने पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, Institute of Banking and Personnel, IBPS) पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–IV (IBPS CWE PO/MT-III) की ऑनलाइन परीक्षा 2014 19, 20, 26 और 27 अक्टूबर 2014 को आयोजित करने जा रहा है. यह सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) आबीपीएस पहली बार ऑनलाइन आयोजित करने जा रहा है.

 

Jagranjosh.com आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–IV की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए अध्ययन सामग्री बैंक परीक्षा हेतु तर्कशक्ति प्रश्नावली भाग 1 उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारियों को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं.

प्रतिदर्श:-

6.    सुशीला, सुधा से लम्बी है, लेकिन पुष्पा से छोटी है। पूनम रिंकी से छोटी है और रिंकी, सुधा जितनी लम्बी नहीं है। यदि सभी एक पंक्ति में अपनी ऊँचाई के अनुसार खड़ी हो, तो सबसे लम्बी कौन होगी?
    (a)    पुष्पा
    (b)    सुशीला
    (c)    पूनम
    (d)    रिंकी

Career Counseling

उत्तर (a)  

7.    पांच फ्लैट A, B , C, D और E इस प्रकार है कि A के ऊपर E , B के नीचे C , A के नीचे B और C के ऊपर D। सबसे नीचे कौन-सा फ्लैट है?
    (a)    A
    (b)    B
    (c)    C
    (d)    D

उत्तर (c)   

8.    किसी मेज पर पांच विषयों की पुस्तकें निम्न प्रकार रखी हैं- अर्थशास्त्र, गणित से ऊपर है, संस्कृत, हिन्दी के नीचे है, हिन्दी से ऊपर गणित है, विज्ञान, संस्कृत कि नीचे है, तो सबसे नीचे कौन-सी पुस्तक है?
    (a)    हिन्दी
    (b)    गणित
    (c)    संस्कृत
    (d)    विज्ञान

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories