आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क परीक्षा 2013: सिलेबस

आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क परीक्षा 2013 का सिलेबस jagranjosh.com आपके लिए उपलब्ध करा रहा है.

बैंकिंग एवं वैयक्तिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने वर्ष 2013 के लिए क्लर्क के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य लिखित परीक्षा (Common Written Examination, CWE) की अधिसूचना जारी कर दी है. इस परीक्षा की तिथि 30 नवंबर 2013, 01, 07, 08, 14, 15 दिसंबर 2013 निर्धारित की गयी है.

आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क परीक्षा 2013 में निम्न पांच खण्डों से प्रश्न पूछे जाएंगे-

खण्ड का नाम

अधिकतम अंक

कुल समय

रीजनिंग

40

2 घंटे

अंग्रेजी भाषा

40

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)

40

सामान्य जागरूकता (General Awareness - with special reference to Banking Industry)

40

कंप्यूटर ज्ञान

40


उपरोक्त सभी खण्डों में से अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को छोड़कर शेष सभी प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी दोनो ही भाषाओं में होंगे.

आईबीपीएस ने क्लर्क परीक्षा 2013 के लिए अधिसूचना

Career Counseling
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories