आईबीपीएस CWE PO MT-IV परीक्षा 2014: परीक्षा योजना

बैंकिंग चयन एवं प्रशिक्षण विभाग (आईबीपीएस) ने पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा 2014 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

बैंकिंग चयन एवं प्रशिक्षण विभाग (आईबीपीएस) ने पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा 2014 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

अभ्यर्थी संयुक्त भर्ती प्रक्रिया (CWE PO/MT-IV) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. संयुक्त लिखित परीक्षा का आयोजन 11-12 अक्तूबर, 18-19 अक्तूबर, 01-02 नवंबर 2014 को किया जाना है.

ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की संभावित तिथि 22 जुलाई 2014 है और पंजीकरण समाप्त होने की तिथि 11 अगस्त 2014 है.

संयुक्त लिखित परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार से है-

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमें पाँच विभिन्न खंड होंगे,

इनमें अंग्रेजी भाषा, गणितीय योग्यता, सामान्य अध्यन, कंप्यूटर ज्ञान और तर्क शक्ति परीक्षण

 

क्र. सं.

परीक्षा

अधिकतम अंक

अवधि

1.

तर्क शक्ति परीक्षण

50

अधिकतम अवधि

2 घंटे

2.

अंग्रेजी भाषा

40

3.

गणितीय योग्यता

50

4.

सामान्य अध्यन

40

5.

कंप्यूटर ज्ञान

20

Total

200

 

नोट:

Career Counseling

सभी परीक्षाएं (अंग्रेजी भाषा के छोड़कर) द्विभाषी होंगी.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.

प्रत्येक अभ्यर्थी को सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

विस्तृत अधिसूचना-

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories