आईसीएआर-इंडिया वेटरिनरीरिसर्चइंस्टीट्यूट (आईसीएआर-आईवीआरआई) ने युवा प्रोफेशनल –II के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 27 मई 2016 को युवा प्रोफेशनल –II (पैरासिटालॉजी प्रभाग (एंटोमोलॉजीलैब) के लिए और 30 मई 2016 को युवा प्रोफेशनल –II (सर्जरी प्रभाग (रेफरल वेटरिनरी पोलीक्लिनिक) के लिए वॉक-इन इंटरव्यू दे सकते हैं.
आईसीएआर-आईवीआरआई द्वारा भर्ती2016 के अंतर्गत युवा प्रोफेशनल –II के कुल 05 पद आबंटित हैं.
युवा प्रोफेशनल –II (पैरासिटालॉजी प्रभाग (एंटोमोलॉजीलैब) के पद के लिए पात्रता-मानदंड : पशु विज्ञान/कृषि विज्ञान/बायोटेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या वेटरिनरीसाइंस में स्नातक डिग्री धारक.
युवा प्रोफेशनल –II (सर्जरी प्रभाग (रेफरल वेटरिनरी पोलीक्लिनिक) के पद के लिए पात्रता-मानदंड : वेटरिनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्रीमें स्नातक डिग्री धारक.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 27 व 30 मई 2016 को आईवीआरआई प्रभाग, इज्जतनगर में वॉक-इन इंटरव्यू दे सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
पदों का विवरण:
युवा प्रोफेशनल –II (पैरासिटालॉजी प्रभाग (एंटोमोलॉजीलैब)- 01 पद
युवा प्रोफेशनल –II (सर्जरी प्रभाग (रेफरलवेटरिनरीपोलीक्लिनिक)-04 पद
महत्त्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि: 27 व30 मई 2016
आयु-सीमा: 21- 45 वर्ष
Comments