आयुध निर्माणी, देहरादून भर्ती 2015-16: टर्नर सहित 21 पद

आयुध निर्माणी, देहरादून ने ग्रुप 'सी' (बैकलॉग) रिक्तियों हेतु केवल विकलांग (पीडब्लूडी) श्रेणी के लिए विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न 21 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

आयुध निर्माणी, देहरादून ने ग्रुप 'सी' (बैकलॉग) रिक्तियों हेतु केवल विकलांग (पीडब्लूडी) श्रेणी के लिए विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न 21 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन (1 जनवरी 2016) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर (1 जनवरी 2016)

रिक्तियों का विवरण:

पद का नाम

ऑप्टिकल वर्कर - 01 पद

टर्नर - 01 पद

मिलर - 01 पद

फिटर (साधन) - 01 पद

फिटर (सामान्य) - 01 पद

इंजीनियर - 01 पद

एलेक्ट्रोप्लाटर  - 01 पद

बढ़ई - 01 पद

इलेक्ट्रीशियन- 10  पद

परीक्षक (इंजी) - 01 पद

परीक्षक (ऑप्टिकल) - 01 पद

ग्राइंडर 01 पद

ढांचा खड़ा करनेवाला - 01 पद

पीडब्ल्यूडी: 07 पद

पात्रता मानदंड:

Career Counseling

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को मैट्रिक (10 वीं स्टैंडर्ड) उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) / राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रमाणपत्र (एनएसी) होना चाहिए.

आयु सीमा:

जनरल: आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तारीख को 18-32 साल के बीच.

अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / एक्स एस एम  व अन्य: नियमों के मुताबिक छूट.

आवेदन कैसे करें.

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों के भीतर महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी, देहरादून- 248008- उत्तराखंड को भेज सकते है.

विस्तृत विज्ञापन

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories