रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), अहमदाबाद ने तकनीशियन ग्रेड-III वेल्डर पद 2015 के पदों के लिए प्रावधिक रूप से चयनित उम्मीदवारों का सूची घोषित किया है. उम्मीदवारों का चयन 20 जुलाई 2014 को आयोजित लिखित परीक्षा में प्रदर्शन और फिर 23 अक्टूबर 2015 को आयोजित "दस्तावेजों के सत्यापन और उम्मीदवारी की जांच” के आधार पर किया गया है.
ल 02 उम्मीदवारों को तकनीशियन ग्रेड-III वेल्डर पद के लिए टेस्ट चयनित किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को आगे की कार्रवाई के बारे में संस्थान द्वारा सूचित किया जाएगा. उनके नाम को नियुक्ति की पेशकश हेतु आगे की प्रक्रिया के लिए महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे, चर्चगेट, मुंबई को सिफारिश किया गया है.
परीक्षा में अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जानने के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.