आरआरबी सिकंदराबाद विभिन्न पद 2015: अंतिम परिणाम घोषित

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), सिकंदराबाद ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों  हेतु अंतिम परिणामों की घोषणा कर दिया है

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), सिकंदराबाद ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों  हेतु अंतिम परिणामों की घोषणा कर दिया है. अंतिम परिणाम में वैसे अभ्यर्थी  भी शामिल है जो की या तो अस्वीकृत या प्रतीक्षारत की सूची में है.

 

यह सूची 21 जुलाई 2015 से 23 जुलाई 2015 (पहला अवसर ) और 11 अगस्त 2015 (द्वितीय अवसर) को आयोजित दस्तावेज सत्यापन, अंतिम परिणाम (अस्वीकृत)और अंतिम परिणाम(प्रावधिक ) जो की 24 सितंबर 2015 को घोषित की गई थी.

 

अस्वीकृत / प्रतीक्षारत आदि उम्मीदवारों की सूची जानने के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.

 

अंतिम परिणाम

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories