इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. केंद्र सरकार ने विदेशी बैंकों में जमा कालेधन और धन की गैर कानूनी आवाजाही की जांच के लिए एक समिति का गठन 22 अप्रैल 2011 को किया. समिति की अध्यक्षता किसे सौंपी गई?
a. राजस्व विभाग के सचिव
b. वित्त विभाग के सचिव
c. विदेश विभाग के सचिव
d. गृह विभाग के सचिव
e. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) राजस्व विभाग के सचिव
2. भारतीय वायुसेना के लिए 126 लड़ाकू विमान खरीदने की रेस में राफेल और यूरोफाइटर को केंद्र सरकार ने अंतिम दो के लिए चुना. अन्य चार को तकनीक कारणों से रेस से बाहर कर दिया गया. नीचे दी गई सूची से लड़ाकू विमान और संबंधित उत्पादक देश का मिलान करें और दिए गए कूट से उत्तर दें:
सूची 1 सूची 2
(लड़ाकू विमान) (उत्पादक देश)
A. राफेल 1. इंग्लैंड
B. यूरोफाइटर 2. अमेरिका
C. एफ-16 3. फ्रांस
D. मिग-35 4. रूस
5. ब्रिटेन, फ्रांस जर्मनी और इटली का संयुक्त उत्पादन
कूट :
A B C D
a) 3 5 2 4
b) 3 4 2 1
c) 1 2 5 4
d) 1 3 4 2
Answer: (a)
3. राष्ट्रमंडल खेल 2010 के आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को राष्ट्रमंडल खेल 2010 में कथित धोखाधड़ी के आरोपों में 25 अप्रैल 2011 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया. सुरेश कलमाड़ी के संबंध में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प असत्य है. .
a. सुरेश कलमाड़ी कांग्रेस पार्टी से संबंधित हैं.
b. सुरेश कलमाड़ी पुणे से लोकसभा सांसद हैं.
c. सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायु सेना में पायलट थे.
d. सुरेश कलमाड़ी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संबंधित हैं.
Answer: (a) सुरेश कलमाड़ी कांग्रेस पार्टी से संबंधित हैं.
4. एनआइआइटी के संस्थापक राजेंद्र एस पवार भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग के संघ नैस्कॉम के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गए. राजेंद्र एस पवार से पहले नैस्कॉम के अध्यक्ष कौन थे?
a) सोम मित्तल
b) हर्ष मांगलिक
c) प्रमोद भसीन
d) गणेश नटराजन
Answer: (b) हर्ष मांगलिक
5. कीटनाशक इंडोसल्फान पर देशव्यापी प्रतिबंध के लिए _ _ _ _ _ राज्य सरकार द्वारा इंडोसल्फान निरोधक दिवस 25 अप्रैल 2011 को मनाया गया.
a) बिहार
b) पंजाब
c) पश्चिम बंगाल
d) मध्य प्रदेश
e) केरल
Answer: (e) केरल
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .