यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. निम्नलिखित में से किसने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक-समाचार का कार्यभार 31 दिसंबर 2012 को ग्रहण किया?
a. आर विश्वास
b. अर्चना दत्ता
c. जी मोहन्ती
d. के कुमारन
Answer: b. अर्चना दत्ता
2. संगीत नाटक अकादमी की महापरिषद और राष्ट्रीय संगीत नृत्य एवं नाटक अकादमी नई दिल्ली ने 21 दिसंबर 2012 को अपनी बैठक में संगीत नाटक अकादमी रत्न के लिए तीन लोगों का चयन किया. निम्नलिखित में से कौन संगीत नाटक अकादमी रत्न के लिए चयनित समूह में शामिल नहीं है?
a. एन रजम
b. टीएच विनायकरम
c. रत्न थियाम
d. बहाउद्दीन डागर
Answer: d. बहाउद्दीन डागर
3. दिल्ली में पैरा मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के गृहमंत्रालय द्वारा आपराधिक कानून में संभावित संशोधनों के बारे में सुझाव देने के लिए भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन 23 दिसंबर 2012 को किया गया. इस समिति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है.
a. पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति जेएस वर्मा को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
b. इस समिति के अन्य सदस्य हिमाचल प्रदेश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति लीला सेठ और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम हैं.
c. इस समिति को 30 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी है.
d. इस समिति को अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपना है.
Answer: d. इस समिति को अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपना है.
4. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने पुरावस्तुओं की एक प्रदर्शनी का प्रारम्भ नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में 26 दिसंबर 2012 को किया. इस प्रदर्शनी का शीर्षक क्या है? इस प्रदर्शनी का समापन 31 जनवरी 2013 को होना है.
a. भारत की पुन: खोज: 1961-2011
b. भारत की खोज: भारतीय पुरातत्व
c. भारतीय पुरातत्व का महत्त्व
d. भारत में पुरातात्विक तथ्यों की खोज
Answer: a. भारत की पुन: खोज: 1961-2011
5. 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया? इस आयोग का गठन 1 जनवरी 2013 को किया गया.
a. आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. वाईवी रेड्डी
b. पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर
c. आर वेंकटरमण
d. पूर्व वित्त सचिव सुषमा नाथ
Answer: a. आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. वाईवी रेड्डी