उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड ने राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद के समकक्ष अनुबंध के आधार पर गेस्ट फेकल्टी शिक्षक के विभिन्न 421 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 03 अक्टूबर, 2015 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 03 अक्टूबर, 2015
साक्षात्कार की तिथि: विषयानुसार तिथि एवं समय निदेशालय की वेबसाइट htpp://directorateheuk.org पर प्रकाशित किये जायेंगे.
रिक्ति विवरण:
कुल पद संख्या: 681
विषय:
हिंदी – 65 पद
अंग्रेजी – 67 पद
संस्कृत – 35 पद
भूगोल – 25 पद
अर्थशास्त्र – 44 पद
राजनीति शास्त्र – 61 पद
समाजशास्त्र – 44 पद
इतिहास – 34 पद
शिक्षाशास्त्र – 17 पद
मनोविज्ञान – 04 पद
टिप्पणी: उम्मीदवार अन्य विषयों में पद रिक्ति की सूचना प्राप्त करने के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक “विस्तृत विज्ञापन” पर क्लिक करें.
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उपयुक्त विषय में यूजीसी/एनसीटीई/एआईसीटीई द्वारा निर्धारित अर्हता.
वेतनमान: रुपये 25000/- प्रति माह (नियत मानदेय)
आयु सीमा: सरकारी नियमों के अनुसार.
आरक्षण: राज्य सरकार के समय-समय पर निर्धारित नियमों के अनुसार.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन निदेशालय द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पद हेतु पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन, निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय, नवाडखेडा, गोलापर हल्द्वानी जिला नैनीताल – 263139 के पते पर 03 अक्टूबर, 2015 तक भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
सामान्य – रुपये 100/-
अनुजा/अनुजनजा/अपिव – रुपये 50/-
टिप्पणी: अधिक जानकारी हेतु कृपया निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत विज्ञापन
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में डॉक्टर्स एवं अन्य पदों की भर्ती, करें आवेदन
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अकाउंटेंट एवं असिस्टेंट इंजीनियर की निकली वेकेंसी
केलट्रोन (KELTRON) में टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती शुरू
मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में 43 चिकित्सक प्रोफेसर की भर्ती