कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 27 व 28 जून 2013 को आयोजित होगी. सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी की तारीखें घोषित कर दी हैं.
27 जून 2013 को प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) के लिए टीईटी दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर के लिए टीईटी आयोजित होगी. इसी दिन दूसरी पाली में अपराह्न 2.30 से शाम पांच बजे तक प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए टीईटी आयोजित होगी.
28 जून 2013 को पहली पाली में पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ) के लिए टीईटी आयोजित होगी. वहीं 28 जून 2013 को ही दूसरी पाली में अपराह्न 2.30 से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए टीईटी का आयोजन होगा. परीक्षा परिणाम लिखित परीक्षा के दो से तीन हफ्ते के बाद आने की संभावना है.