उत्तर प्रदेश जल निगम (यूपीजेएन) ने स्टेनो / नियमित ग्रेड क्लर्क पदों के लिए होने वाले परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा 05-07 अगस्त 2016 को विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित किया जाना निर्धारित है. उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश जल निगम स्टेनो / नियमित ग्रेड क्लर्क पदों हेतु चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन कर रही है. उल्लेखनीय है उत्तर प्रदेश जल निगम ने स्टेनो / नियमित ग्रेड क्लर्क पदों की भर्ती अभियान के अंतर्गत 398 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.
उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के बाद किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए योग्य समझा जायेगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.