अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान समिति (एएनआईएमईआरएस) ने 44 लैब असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित हैं. पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में 24 नवंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर 2015
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 44
- लेबोरेटरी टेक्नीशियन : 04
- लैब असिस्टेंट: 04
- सोशल वर्कर : 01
- स्पीच थिरेपिस्ट : 01
- ऑडियो मीट्रिक टेक्नीशियन : 01
- रीनल टेक्नीशियन : 01
- साइटो टेक्नोलॉजिस्ट : 02
- ओटी टेक्नीशियन : 04
- ओटी अटेंडेंट : 04
- डाटा एंट्री ऑपरेटर : 04
- ऑफिस असिस्टेंट: 04
- ऑफिस अटेंडेंट एमटीएस) : 04
- सफाईवाला : 10
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- लेबोरेटरी टेक्नीशियन : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में एमएससी/बीएससी या समकक्ष. वांछनीय न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव
- लैबअसिस्टेंट :किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास, मेडिकल लैबटेक्नोलॉजी में बीएससी/मेडिकललैबटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 02 वर्षीय पाठ्यक्रम)
- सोशल वर्कर : सोशलवर्क्स में स्नातकोत्तर
- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्पीच थिरेपिस्ट और ऑडियो मीट्रिक टेक्नीशियन: एमएएसएलपी (ऑडियो स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातकोत्तर)/एमएससीएएसएलपी (स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी).
अन्य पदों हेतु शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 24 नवंबर 2015 तक भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना