हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा पंचायत चुनावों के कारण दिनांक 3 जनवरी 2016 को होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित परीक्षा के तिथियों में परिवर्तन किया है.
परिवर्तन या स्थगन की जाने वाली परीक्षा निम्न है.
परीक्षाओं का नाम - 1. पुलिस सब इंस्पेक्टर, पोस्ट कोड-452
2. जे ई (इलेक्ट्रिकल)- पोस्ट कोड-467
अब उपरोक्त परीक्षाएं निम्न समय सारणी के अनुसार होंगी-
पद का नाम
- पुलिस सब इंस्पेक्टर, पोस्ट कोड-452
परीक्षा तिथि - 10 जनवरी 2016
परीक्षा समय - प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक.
परीक्षा स्थल - हमीरपुर; मण्डी; धर्मशाला ; शिमला
2. पद का नाम जे ई (इलेक्ट्रिकल ) - 467
परीक्षा की तिथि - 10 जनवरी 2016
परीक्षा समय - दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक.
परीक्षा स्थल - हमीरपुर; मण्डी; धर्मशाला; शिमला
उक्त परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते है.
