एचपीएसएसबी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2015: परीक्षा तिथि में परिवर्तन

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा पंचायत चुनावों के कारण दिनांक 3 जनवरी 2016 को होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित परीक्षा के तिथियों में परिवर्तन किया है.

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा पंचायत चुनावों के कारण दिनांक 3 जनवरी 2016 को होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित परीक्षा के तिथियों में परिवर्तन किया है.

परिवर्तन या स्थगन की जाने वाली परीक्षा निम्न है.

परीक्षाओं का नाम - 1. पुलिस सब इंस्पेक्टर, पोस्ट कोड-452

2. जे ई (इलेक्ट्रिकल)- पोस्ट कोड-467

अब उपरोक्त परीक्षाएं निम्न समय सारणी के अनुसार होंगी-

पद का नाम

  1. पुलिस सब इंस्पेक्टर, पोस्ट कोड-452

परीक्षा तिथि - 10 जनवरी 2016

परीक्षा समय - प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक.

परीक्षा स्थल - हमीरपुर; मण्डी; धर्मशाला ; शिमला

2. पद का नाम जे ई (इलेक्ट्रिकल ) - 467

परीक्षा की तिथि - 10 जनवरी 2016

परीक्षा समय - दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक.

परीक्षा स्थल - हमीरपुर; मण्डी; धर्मशाला; शिमला

उक्त परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते है.

Career Counseling

विस्तृत अधिसूचना

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories