हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 14 अप्रैल, 2016 से 20 अप्रैल, 2016 तक पंचकुला में आयोजित हरियाणा सिविल सेवा (एग्जि. ब्रांच) एवं अन्य संबद्ध सेवायें मुख्य परीक्षा, 2014 (05 जुलाई, 2016 को परिणाम घोषित) के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट/ वाइवा- वोस कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
पर्सनैलिटी टेस्ट/ वाइवा- वोस दिनांक 22 अगस्त, 2016 से 09 सितंबर, 2016 तक आयोग के कार्यालय, बे सं. 1 – 10, सेक्टर – 4, पंचकुला में आयोजित किये जायेंगे. पर्सनैलिटी टेस्ट/ वाइवा- वोस हेतु कॉल लैटर यथा समय भेज दिए जायेंगे. पर्सनैलिटी टेस्ट/ वाइवा- वोस हेतु निर्धारित तिथि में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जायेगा.
एचसीएस (एक्स. ब्रांच) एवं अन्य संबद्ध सेवायें मुख्य परीक्षा, 2014 में सफल उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनैलिटी टेस्ट/ वाइवा-वोस कार्यक्रम
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें.
19 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स; 2100+ वेकेंसी, इंजीनियर, अकाउंटेंट, फार्मासिस्ट और अन्य पद
जानें पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?
MPPSC स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी, चेक करें @ mppsc.nic.in
SSC जेई परीक्षा 2017 के प्रवेश पत्र जारी किए गए, चेक @ ssc-cr.org