एचपीपीएससी ने हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार की सूची घोषित कर दिया है. उम्मीदवारों को संयुक्त हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2014 के आधार पर चयनित किया गया है.
कुल 84 उम्मीदवारों को योग्य घोषित करते हुए उन्हें साक्षात्कार देने के लिए चुना गया है. चयनित उम्मीदवारों को 21-30 दिसम्बर 2015 तक कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार देना होगा. उम्मीदवारों को कॉल लेटर्स पहले से ही भेज दिए गए हैं.
साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रदर्शित की गई है.
