नागालैंड लोक सेवा आयोग (एनपीएससी) ने एनसीएस, एनपीएस, एनएसएस एवं संबद्ध सेवा परीक्षा 2014 के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया है. उक्त विभिन्न पदों हेतु कुल 70 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है.
आधिकारिक अधिसूचना से विस्तृत जानकारी:
नागालैंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या एनपीएससी -1/2014 तिथि 03.05.2014, अधिसूचना 05.05.2014, परिशिष्ट / शुद्धिपत्र तिथि 23.05.2014, अन्य सूचनाएं सम्बंधित तिथि 21.07.2014,14.01.2016 और 2016/01/19 के अनुसार एनसीएस, एनपीएस, एनएसएस एवं संबद्ध सेवाओं 2014 के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित किया था.
मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, मौखिक और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पुलिस परीक्षा आदि के अंतर्गत मेरिट में सफल उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई है.
उक्त परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा और मौखिक परीक्षा में हिस्सा लिया था, नीचे दिए गए लिंक से अपना परिणाम को मिला सकते है.
Comments