एमआईडीएचएएनआई, हैदराबाद ने असिस्टेंट मैनेजर (मेल्ट) और जूनियर असिस्टेंट (निदेशक के निजी स्टाफ) (विज्ञापन सं एमडीएन / मानव संसाधन / सीपीएस / आर 8 / ई / 4/15 और एमडीएन / मानव संसाधन / सीपीएस / आर 8 / पूर्वोत्तर / 15) के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार परिणाम घोषित किया है. इन पदों हेतु साक्षात्कार क्रमश: 12 फ़रवरी 2016 और 9 फ़रवरी 2016 को आयोजित किया गया था.
असिस्टेंट मैनेजर (मेल्ट) पद हेतु कुल 3 उम्मीदवारों को तथा जूनियर असिस्टेंट (निदेशक के निजी स्टाफ) हेतु 01 उम्मीदवार को चयनित किया गया है. उक्त परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम जानने के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.
असिस्टेंट मैनेजर पद हेतु साक्षात्कार परिणाम
जूनियर असिस्टेंट पद हेतु साक्षात्कार परिणाम
Comments