मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा 2013 के लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 755 पदों के लिए उक्त मुख्य परीक्षा 23-03-2015 से लेकर 15-04-2015 के बीच आयोजित की गई थी.
विज्ञापन संख्या- 05/परीक्षा/2013/30.12.2013
घोषित परीक्षा परिणाम में प्रावधिक रूप से चयनित आवेदको की कुल संख्या 2270 है जिसमे महिला- 829, निशक्तजन-11, भूतपूर्व सैनिक-35 भी सम्मिलित है.
प्रावधिक रूप से चयनित उम्मीदवारों को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन फॉर्म 23-12-2015 तक भेजना है. साक्षात्कार की तिथि और कार्यक्रम आयोंग अलग से घोषित करेगी.
लिखित परीक्षा परिणाम जानने के लिए आवेदक निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.
परिणाम