कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उक्त परीक्षा 9 अगस्त 2015 और 16 अगस्त 2015 को तथा पुन: परीक्षा 30 अगस्त 2015 को आयोजित किया गया था.
उल्लेखनीय है की इस परीक्षा में कुल 1786047 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. कुल 144,871 उम्मीदवारों ने टियर 2 परीक्षा के पेपर 1 और 2 के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि 22202 उम्मीदवार टीयर 2 परीक्षा के पेपर 3 के लिए चयनित हुए है. टीयर 2 परीक्षा का पेपर 1 और 2 परीक्षा 25 अक्टूबर 2015 को तथा टीयर 2 परीक्षा का पेपर 3, 26 अक्टूबर 2015 को आयोजित किया जायेगा.
वैसे सफल छात्र जो टीयर 2 परीक्षा के आयोजित होने की उपरोक्त तिथि से 7 दिनों पहले तक अपना प्रवेश पत्र नहीं पाते है, या फिर किसी कारणवश डाउनलोड करने में असमर्थ है, वे अपने इलाके के आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय से शीघ्र ही संपर्क कर सकते है.
एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने परिणाम निम्न लिंक पर क्लिक कर देख सकते है.