ओएनजीसी भर्ती 2015: हेल्थ केयर अटेंडेंट सहित 10 पद

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी), असम, नाजिरा ने  हेल्थ केयर अटेंडेंट,फार्मासिस्ट और नर्स के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी), असम, नाजिरा ने  हेल्थ केयर अटेंडेंट,फार्मासिस्ट और नर्स के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार उक्त पदों हेतु आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा और वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते है जो कि 12 दिसंबर 2015 और 13 दिसंबर 2015 को आयोजित की जाएगी.

अधिसूचना का विवरण:

भर्ती विज्ञापन नं .: आर एंड पी - 3/2015

महत्वपूर्ण तिथियां:

लिखित परीक्षा की तिथि: 12 दिसंबर 2015

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 13 दिसंबर 2015

रिक्ति विवरण:

नर्स: 2 पद

तकनीशियन (पैथोलॉजी): 1 पद

तकनीशियन (रेडियोलॉजी): 1 पद

तकनीशियन (ऑप्टोमेट्री): 1 पद

फार्मेसिस्ट (एलोपैथी): 2 पद

हेल्थ केयर अटेंडेंट (एचसीए): 3 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

नर्स: विज्ञान में 10 वी उत्तीर्ण साथ ही नर्सिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स  के साथ 1 वर्ष का अनुभव.

Career Counseling

अन्य हेतु शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.

आयु सीमा:

नर्स, तकनीशियन (पैथोलॉजी / ऑप्टोमेट्री / रेडियोलॉजी) और फार्मेसिस्ट (एलोपैथी): अधिकतम 30 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ लिखित परीक्षा और वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते है जो की 12 और 13 दिसंबर 2015 को केन्द्रीय विद्यालय, ओएनजीसी कॉलोनी, नाजिरा में आयोजित की जाएगी.

विस्तृत अधिसूचना

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories