सरदारक्रुशिनगर कृषि विश्वविद्यालय, दंतिवाडा ने इन्सेमिनेटर, रिसर्च फेलो, परियोजना पर्यवेक्षक, और तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु 12 मई 2016 को प्रातः 9 बजे आयोजित होने वाली वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
सरदारक्रुशिनगर कृषि विश्वविद्यालय, दंतिवाडा भर्ती के तहत कुल 09 रिक्त पदों को भरा जाना हैं जिसमें इन्सेमीनेटर के 02 पद, रिसर्च फेलो के 02 पद, प्रोजेक्ट सुपरवाइजर के 01 पद एवं टेक्निकल असिस्टेंट के 04 पद शामिल हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या डीएयू/एलआरएस/एडमिन/ए-1/1210-14/2016 है.
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- इन्सेमीनेटर पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को वेटनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी में डिप्लोमा/लाइव्सस्टॉक इंस्पेक्टर होना आवश्यक है. रिसर्च फेलो पद के लिए उम्मीदवार को वेटनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी में स्नातक होना आवश्यक है. प्रोजेक्ट सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को वेटनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी में स्नातक होना आवश्यक है. टेक्निकल असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को वेटनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी में डिप्लोमा/लाइव्सस्टॉक इंस्पेक्टर होना आवश्यक है. अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक में क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
वैसे उम्मीदवार जो निर्धारित योग्यता को पूरा करते हैं वे 12 मई 2016 को इन पदों हेतु शोध वैज्ञानिक (पशुधन) पशुधन अनुसंधान केन्द्र कार्यालय, एस.डी. कृषि विश्वविद्यालय, सरदारक्रुशिनगर में आयोजित होने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments