केईएएम 2015- परीक्षा की तिथि घोषित

प्रवेश परीक्षा कमिश्नर, केरल ने केईएएम-2015 के प्रवेश परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है.

प्रवेश परीक्षा कमिश्नर, केरल ने केईएएम-2015 के प्रवेश परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. केरल इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल मेडिकल (केईएएम) का आयोजन राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में पेशेवर पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिसिन व डेंटल आदि में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा अप्रैल 2015 में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की तिथि

स्ट्रीम

विषय

तिथि

समय

इंजीनियरिंग

पेपर-1
भौतिकी एवं रसायन

20.04.2015   (सोमवार)

10 AM – 12.30 PM

पेपर-II 
गणित

21.04.2015   (मंगलवार)

10 AM – 12.30 PM

अनुमानित कार्यक्रम:

घटना

कार्यक्रम (अनुमानित)

केईएएम की अधिसूचना-2015

जनवरी के पहले सप्ताह में

ऑनलाइन पंजीकरण

जनवरी के पहले सप्ताह में

ऑनलाइन पंजीकरण

फरवरी के पहले सप्ताह में

केईएएम-2015 परीक्षा

20-23 अप्रैल 2015

केईएएम का परिणाम-2015

मई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में

केईएएम के लिए काउंसिलिंग

जून के दूसरे और तीसरे सप्ताह में

उम्मीदवार केईएएम परीक्षा-2015 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके प्रिंटआउट की एक प्रति सीईई को अधिसूचना में वर्णित अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से भेजें. केईएएम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें:

 

Eligibility and exam pattern of KEAM
JEE MAIN and JEE Advanced-2014: Relative performance
JEE Advanced-2014: Graphical marks distribution

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories