केन्द्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान ने जूनियर प्रोजक्ट फेलो के पद पर भर्ती के अधिसूचना जारी की

केन्द्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान (NCERT) ने जूनियर प्रोजक्ट फेलो के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

केन्द्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान (NCERT) ने जूनियर प्रोजक्ट फेलो के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 18 अक्टूबर 2013 को सुबह 09.30 बजे आयोजित साक्षात्कार (वॉक-ईन) में शामिल होने की सलाह दी जाती है. योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारुप में 22 अक्टूबर से पहले तक भेज सकते हैं.

NCERT की एक ईकाई है CIET, जिसकी स्थापना 1984 में तकनीकी शिक्षा केंद्र और शिक्षण सहायता विभाग के मिलने से हुई है. यह देश का एक प्रतिष्ठित तकनीक शिक्षा संस्थान है. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल- रेडियो, टीवी, फिल्म, सेटेलाइट सूचना, साइबर मीडिया को बढ़ावा देना है.

महत्वपूर्ण तिथि
इंटरव्यू का समय और तारीख- 18 अक्टूबर 2013, 10 बजे सुबह

इंटरव्यू का स्थान
संयुक्त निदेशक कार्यालय
दूसरी मंजिल, चाचा नेहरु भवन
केंद्रीय तकनीक शिक्षा संस्थान
(CIET), NCERT, अरविंदो मार्ग
नई दिल्ली-110016

Career Counseling

पदों का विवरण
पद का नाम
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICT -Education)- 2 पद
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो ( वेब डिजाइन और ऑनलाइन एप्लीकेशन)- 4 

पदों की कुल संख्या- 6 पद
उम्र सीमा- उम्मीदवार की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए. SC/ST और महिला उम्मीदवारों को उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (ICT -Education)- शिक्षा या  मनोविज्ञान में 55 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री या इसके समकक्ष. साथ ही रिसर्च टूल के विकास, डाटा क्लेक्शन एंड एनेलिसिस में अनुभव हो तथा स्प्रेड शीट, डाटा बेस और एसपीएसएस में कार्य का अनुभव हो.

जूनियर प्रोजेक्ट फेलो ( वेब डिजाइन और ऑनलाइन एप्लीकेशन)- 55 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर या एमटेक या एमसीए की डिग्री या कंप्यूटर साइंस या आइसीटी में स्नातक की डिग्री हो या इसके समकक्ष. उम्मीदवार को वेबसाइट के निर्माण, रखरखाव तथा सीएमएस ((Joomla, Drupal, Word Press etc.) का अनुभव हो. इसके साथ ही वह एचटीएमएल, जावा, सीएसएस, ओएस (विंडोज, लाइनेक्स) में कार्य का अनुभव हो.

वेतन- 14000 रुपया प्रति महीना (समाहित), नेट के बिना
16000 रुपया प्रति महीना (समाहित), नेट के साथ

चयन प्रक्रिया- सफल उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार अपना बॉयोडाटा 14 अक्टूबर 2013 से पहले तक इस मेल आइडी पर मेल कर दें- pmd.ciet@gmail.com

चुने हुए उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए 18 अक्टूबर 2013 को बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ 09.30 बजे इस पते पर रिपोर्ट करना होगा-

असिसटेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (APC),
प्लानिंग एंड रिसर्च डिवीजन (P&RD)
कमरा संख्या-242, CIET दूसरी मंजिल,
चाचा नेहरू भवन, CIET, NCERT,
नई दिल्ली-110016

विस्तृत विज्ञापन

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories