कैट 2014 पाठ्यक्रम को जानें

कैट 2014 परीक्षा का आयोजन आईआईएम इंदौर के द्वारा 16 नवंबर 2014 और 22 नवंबर को किया जाना है.

कैट 2014 परीक्षा का आयोजन आईआईएम इंदौर के द्वारा 16 नवंबर 2014 और 22 नवंबर को किया जाना है. इस बार की कैट परीक्षा में 2 लाख से धिक अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है. कैट परीक्षा में निम्न खंडों से प्रश्न पूछे जाने हैं-

 

कैट 2014 क्वांटिटिव एप्टीट्यूड पाठ्यक्रम


अंकगणित


नंबर सिस्टम


लसप और मसप


प्रतिशतता


लाभ और हानि


ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)


गति, समय और दूरी


समय और कार्य


अनुपात


 

कॉम्पलेक्स नं.


वैदिक गणित

बीजगणित


रेखीय और द्विघातीय समीकरण


लॉग


श्रेणी- समातर श्रेणी, गुणात्मक श्रेणी, हरात्मक श्रेणी


द्विपद प्रमेय


असतता


क्रमचय एवं संचय

फलन



समुच्चय सिद्धांत

ज्यामिति

ज्यामिती

 

संघमिती

 

त्रिकोती

 

मेंसुरेशन

 

Analysis

एनालिसिसि

अनुपात

 

संभाव्यता

 






कैट तर्कशक्ति योग्यता पाठ्यक्रम

Career Counseling

.

क्रिटिकल तर्कशक्ति

एजंपश्न प्रामिस कंक्लूजन

 

एसर्शन एंड रीजंस

 

स्टेटमेंट एंड एजंपश्न

 

स्ट्रांग आर्गूमेंट्स एंड वीक आर्गूमेंट्स

 

वैलिड इनफ्रेंसेस

 

कॉज एंड इपेक्ट

 


 



विजुअल रीजनिंग


लीवियर अरेजमेंट्स


मैट्रिक्स अरेजमेंट


सिंबल बेस्ड प्रॉब्लम


कोडिंग एवं डिकोडिंग




स्केवनसिंग

रीडिंग काम्पिहेंशन


सोशल साइंस पैसेज

साइंस पैसेज

बिजनेस पैसेज

इनवायरमेंट पैसेज

वाकॉवलरी

 

एंटॉनिम

सिनॉनिम

डिफरेंट यूजेज ऑफ सेम वर्ड

मैनियाज एंड फोबियाज

ग्रामर

 

सेंटेंस करेक्शन


सेंटेंस कम्पलीशन

ऑड वन ऑउट

वन वर्ड सबस्टीट्यूशन

इडीअम्स

 

Cat Percentile Predictor 2022

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories