कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार ने सीनियर स्टेशन ऑफिसर के 03 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन साधारण डाक के माध्यम से 17 नवम्बर, 2015 (रोज़गार समाचार में इस विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर) तक भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं.: डीएवीपी 58101/11/0050//1516
महत्त्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्रकाशन की तिथि: 17 अक्टूबर, 2015
• आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 17 नवम्बर, 2015 (रोज़गार समाचार में इस विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर)
रिक्ति विवरण:
• सीनियर स्टेशन ऑफिसर – 03 पद
पात्रता मानदंड:
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी अथवा रसायनशास्त्र सहित विज्ञान में स्नातक. किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से फायर सर्विस कोर्स पास किया हो.
शारीरिक मानदंड:
I. लम्बाई – 165 सेमी. (पहाड़ी क्षेत्र में उम्मीदवारों हेतु 5 सेमि. तक छूट)
II. भार – 50 किग्रा. कम से कम
III. दृष्टि – 6/6 बिना सुधार/ऐनक
आयु सीमा: (आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को)
सामान्य/अपिव: 20 – 28 वर्ष
जे एंड के निवासी एवं केंद्र सरकार के कर्मचारी: 5 वर्ष की छूट.
भूतपूर्व सैनिक: 3 वर्ष की छूट.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पद हेतु पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन साधारण डाक के माध्यम से अधिसूचना में दिए गए पते पर रोज़गार समाचार में इस विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क: शून्य
विस्तृत अधिसूचना
एयर इंडिया रिक्रूटमेंट 2018; मेडिकल डॉक्टर के पदों के लिए करें अप्लाई
यहाँ निकली है डॉक्टर, कंसल्टेंट सहित अन्य 49 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 30 अप्रैल
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए यहाँ निकली है वेकेंसी
ग्रेजुएट हैं...महाराष्ट्र म्युनिसिपल सर्विस में करें 1889 इंजीनियर,अकाउंटेंट पदों के लिए आवेदन