द गुंटूर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव सेन्ट्रल बैंक लिमिटेड, तेनाली(जीडीसीसीबी) ने स्टाफ असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर की 84 पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2016 तक निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथिः 06 अप्रैल 2016
आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समापन तिथिः 20 अप्रैल 2016
आवेदन शुल्क का भुगतानः 06 अप्रैल 2016 - 20 अप्रैल 2016
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथिः 15 मई 2016
रिक्तियों का विवरण:
पदों की कुल संख्या:
स्टाफ असिस्टेंट - 68 पद
असिस्टेंट मैनेजर - 16 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता :
स्टाफ असिस्टेंट - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं अंग्रेज़ी का ज्ञान तथा स्थानीय भाषा (तेलगू) में प्रवीणता आवश्यक है.
असिस्टेंट मैनेजर: 60 प्रतिशत कुल अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या 55 प्रतिशत कुल अंकों के साथ कामर्स स्नातक (+) कम्प्यूटर का ज्ञान और अंग्रेज़ी का ज्ञान तथा स्थानीय भाषा (तेलगू) में प्रवीणता आवश्यक है.
आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष - अधिकतम 30 वर्ष
(शासकीय नियमानुसार एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं को छूट दी जाएगी.)
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार जीडीसीसीबी की वेबसाइट द्वारा 20 अप्रैल 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2016 है.
आवेदन शुल्क:
सामान्य एवं ओबीसी - रूपए 500/-
एससी/एसटी/पीसी/एक्स. - रूपए 400/-
विस्तृत अधिसूचना 1 के लिए यहां क्लिक करें
http://epaper.jagranjosh.com/771745/Job-Notification/Click-here-for-Detailed-Notification1#page/1/1/rw
विस्तृत अधिसूचना 2 के लिए यहां क्लिक करें
Comments