छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016 के लिए आधिकारिक घोषणा आयोग ने जारी किया है. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की आधिकारिक पोर्टल psc.cg.gov.in. पर जाकर 23 जुलाई 2016 तक आवेदन कर सकते है.
आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के 107 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016 आयोजित करने का फैसला किया है. जिन विभागों के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के पद रिक्त है उनमे शामिल हैं- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामान्य प्रशासन, जल संसाधन, कृषि, लोक निर्माण, ऊर्जा, आदि. उक्त परीक्षा के लिए वैसे आवेदन आवेदन कर सकते है जिन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक किया हो और जिनकी उम्र सीमा 21-30 वर्ष की बीच हो.
छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रथम चरण) और साक्षात्कार (द्वितीय चरण) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
इस परीक्षा की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री के लिए यहाँ क्लिक करें.
लिखित परीक्षा (प्रथम चरण) में दो प्रश्न पत्र होंगे (प्रश्न पत्र -I और प्रश्न पत्र -II) जिनमे प्रथम पत्र में सामान्य ज्ञान, राज्य और तर्क शक्ति के बारे में बुनियादी ज्ञान जैसे विषयों से संबंधित हो होगा. वहीँ दूसरा प्रश्न पत्र सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / कृषि विषय से संबंधित होगा. इस परीक्षा में अंकन नकारात्मक प्रकृति का होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation