छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2011 आयोजन 6 मई 2012 (रविवार) को किया गया. इसका आयोजन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने किया. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2011 के सामान्य अध्ययन का हल प्रश्नपत्र यहां से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 09/02/2012 थी.
1. हड़प्पा कालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(A) तांबा
(B) स्वर्ण
(C) चांदी
(D) लोहा
Answer: (D)
2. लंबे समय की कसरत का मुख्य इंधन क्या होता है?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A)
3. निम्नलिखित में से कौन उत्पादन की दृष्टि छत्तीसगढ़ का प्रमुख उद्योग नहीं है?
(A) लोहा इस्पात
(B) सीमेन्ट
(C) रसायन
(D) अल्युमिनियम
Answer: (C)
4. एक कक्षा में 150 विद्यार्थियों का औसत भार 80 कि.ग्रा. है. कक्षा में लड़के और लड़कियों का औसत भार क्रमशः 85 कि.ग्रा. और 70 कि.ग्रा. है. कक्षा में लड़कियों की संख्या है.
(A) 60
(B) 70
(C) 50
(D) 80

Answer: (C)
5. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
(A) शेर
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) हाथी
Answer: (B)
सम्पूर्ण हल प्रश्नपत्र हेतु क्लिक करें: