जिला जीन्द में कंसेंट बेस्ड आधार इनेबल लैंड रिकॉर्ड पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 15 पटवारी पदों की भर्ती होगी. उक्त पदों हेतु हेतु वाक-इन-इंटरव्यू 14-12-2015 को आयोजित की जाएगी.
इस हेतु उम्मीदवारों के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा जिसका विवरण निम्न है -
पद - पटवारी
पद संख्या- 15
साक्षात्कार दिनांक - 14 दिसंबर 2015
साक्षात्कार समय - प्रात 11 बजे
साक्षात्कार स्थान - उप मण्डल अधिकारी (जीन्द) का कार्यालय
विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें.
