जम्मू कश्मीर राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन (जेकेपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल गैसट्रोएण्ट्रोलोजी /प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी/न्यूरो सर्जरी/सर्जिकल ऑनकोलोजी/कार्डियो वैस्क्युलर एवं थोरेसिक सर्जरी/ट्रौमाटोटलोजी /फिज़ीकल मेडीसन एवं रीहेबिलिटेशन) पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 18 जून 2016 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
जेकेपीएससी भर्ती 2016 के अंतर्गत, कुल 07 पदों में से प्रत्येक 1 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल गैसट्रोएण्ट्रोलोजी /प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी/न्यूरो सर्जरी/सर्जिकल ऑनकोलोजी /कार्डियो वैस्क्युलर एवं थोरेसिक सर्जरी/ट्रौमाटोटलोजी /फिज़ीकल मेडीसन एवं रीहेबिलिटेशन) के लिए है.
असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल गैसट्रोएण्ट्रोलोजी) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.सीएच (सर्जिकल गैसट्रोएण्ट्रोलोजी)/डीएनबी (सर्जिकल गैसट्रोएण्ट्रोलोजी) या एम.एस. (सर्जरी) या डीएनबी (सर्जरी) पूर्ण की होनी चाहिए. मेडीकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सीय महाविद्यालय या चिकित्सीय संस्थान में लेक्चरर के रूप में 03 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.सीएच (प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी )/एम.सीएच (प्लास्टिक सर्जरी )/डीएनबी (प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी)/ डीएनबी (प्लास्टिक सर्जरी) पूर्ण की होनी चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरो सर्जरी) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.सीएच (न्यूरो सर्जरी)/डीएनबी (न्यूरो सर्जरी) पूर्ण की होनी चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल ऑनकोलोजी ) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.सीएच (सर्जिकल ऑनकोलोजी )/डीएनबी (सर्जिकल ऑनकोलोजी ) या एम.एस. (सर्जरी) या डीएनबी (सर्जरी) या एम.एस. (ई.एन.टी.) या डीएनबी (ई.एन.टी.) या एम.एस. (ओर्थोपेडिक्स) या डीएनबी (ओर्थोपेडिक्स) या एम.डी. (ओब्स्ट. एवं गायनी.) वैकल्पिक डीएनबी (ओब्स्ट. एवं गायनी.) पूर्ण की होनी चाहिए. मेडीकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सीय महाविद्यालय या चिकित्सीय संस्थान में लेक्चरर के रूप में 03 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियो वैस्क्युलर एवं थोरेसिक सर्जरी) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.सीएच (कार्डियो वैस्क्युलर एवं थोरेसिक सर्जरी)/एम.सीएच (कार्डिक सर्जरी)/एम.सीएच (वैस्क्युलर सर्जरी)/एम.सीएच. (थोरेसिक सर्जरी)/डीएनबी (कार्डियो वैस्क्युलर एवं थोरेसिक सर्जरी)/डीएनबी (कार्डियो सर्जरी) पूर्ण की होनी चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (ट्रौमाटोटलोजी) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.सीएच (सर्जरी)/डीएनबी (सर्जरी) या एम.एस. (ओर्थोपेडिक्स) या डीएनबी (ओर्थोपेडिक्स) पूर्ण की होनी चाहिए. मेडीकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सीय महाविद्यालय या चिकित्सीय संस्थान में लेक्चरर के रूप में 03 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिज़ीकल मेडीसन एवं रीहेबिलिटेशन) के लिए योग्यता - उम्मीदवार द्वारा एम.डी. (पी.एम.आर.)/एम.डी. (मेडीसिन)/डीएनबी (मेडीसिन) पूर्ण की होनी चाहिए. साथ में पीएमआर/एम.एस. (जनरल सर्जरी) / डीएनबी (जनरल सर्जरी)/ एम.एस. (ओर्थोपेडिक्स)/डीएनबी (ओर्थोपेडिक्स) में डिप्लोमा होना चाहिए. 08 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए जिसमें से 03 वर्ष मेडीकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सीय महाविद्यालय या चिकित्सीय संस्थान में लेक्चरर के रूप शैक्षणिक अनुभव होना चाहिए
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 18 जून 2016 को या इससे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jkpsc.nic.in द्वारा आवेदन कर सकते है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
• असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल गैसट्रोएण्ट्रोलोजी ) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरो सर्जरी) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल ऑनकोलोजी ) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियो वैस्क्युलर एवं थोरेसिक सर्जरी) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (ट्रौमाटोटलोजी ) - 01 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर (फिज़ीकल मेडीसन एवं रीहेबिलिटेशन) - 01 पद
आवेदन कैसे करें - निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 18 जून 2016 को या इससे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jkpsc.nic.in द्वारा आवेदन कर सकते है.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 जून 2016
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं 4 - पीएससी (डीआर -पी) ऑफ़ 2016
उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश, जबलपुर में कुक, स्वीपर ग्रुप-IV के रिक्त 40 पदों के लिए करें आवेदन
यहाँ निकली है डाटा एंट्री असिस्टेंट के लिए 48 वेकेंसी, 12वीं पास के लिए मौका
NHRIMH कोट्टायम ने कंसल्टेंट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और अन्य 14 पदों की भर्ती निकाली
CSIR -4 पीआई, बेंगलुरू भर्ती 2018; 3 प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों की भर्ती