झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सचिवालय लिपिकीय सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2015 के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 7 नवंबर 2015 को सायं 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना का ब्योरा
अधिसूचना सं. : 07/2015
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख : 7 नवंबर 2015 को सायं 05 बजे तक.
• परीक्षा-शुल्क ऑनलाइन जमा करने की तारीख : 7 नवंबर 2015 से 14 नवंबर 2015 तक.
• आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट लेने की तारीख : परीक्षा-शुल्क ऑनलाइन जमा करने के दो दिन बाद.
रिक्तियों का ब्योरा
• निम्नवर्गीय लिपिक : 172 पद (आरक्षण संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट www.jssc.in पर उपलब्ध विवरणिका में देखी जा सकती है).
• वेतनमान : वेतन बैंड पी.बी. I – रु. 5200-20200 ग्रेड वेतन रु.1900
शैक्षिक योग्यता :
किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री.
आयु-सीमा :
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : अनारक्षित : 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरुष) : 37 वर्ष, अनु. जनजाति/अनु. जाति (पुरुष एवं महिला) : 40 वर्ष, झारखंड राज्य की स्थानीय निवासी महिला - अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 : 38 वर्ष (नि:शक्त उम्मीदवारों को उपलब्ध अतिरिक्त छूट के लिए आयोग की वेबसाइट www.jssc.in पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन देखें).
चयन-प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो निम्नानुसार तीन चरणों में ली जाएगी :
(क) प्रारंभिक परीक्षा
(ख) मुख्य परीक्षा
(ग) टंकण परीक्षा
परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट www.jssc.in पर उपलब्ध विवरणिका में देखा जा सकता है.
परीक्षा शुल्क:
परीक्षा शुल्क झारखंड राज्य के अनु.जनजाति/अनु. जाति अभ्यर्थियों के लिए रु. 115/- और अन्य अभ्यर्थियों के लिए रु. 460/- है, जिसके साथ बैंक-चार्ज के रूप में अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क से संबंधित विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट www.jssc.in पर उपलब्ध विवरणिका में देखा जा सकता है.
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में, 7 नवंबर 2015 को सायं 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
जिला स्वास्थ्य समिति नवादा में सीनियर ट्यूबरकुलोसिस सुपरवाइजर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज शिवसागर में चपरासी की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
कोलकाता पोस्ट ट्रस्ट में असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
ICAR-IIMR में इन्क्यूबेशन मैनेजर की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन