डिफेन्स इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड अलाइड साइंसेज (डीआईपीएएस),डीआरडीओ ने जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 19 जुलाई 2016 तथा 21 जुलाई 2016 को वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
डीआई पीएएस, डीआरडीओ द्वारा भर्ती2016 के अंतर्गत 07 पद हैं, जिनमें से 02पद जूनियर रिसर्च फेलो : डीआरडीओ फेलोशिप के, 04 पद जूनियर रिसर्च फेलो : अपनी खुद की फेलोशिप के और 01 पद रिसर्च एसोसिएट का है.
जूनियर रिसर्च फेलो :डीआरडीओ फेलोशिप के लिए पात्रता-मानदंड : अभ्यर्थी के पास लाइफसाइंसेज (फिजियोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/बायोमेडिकलसाइंसेज) में प्रथम श्रेणी की स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष और नेटक्वालिफिकेशन या प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम श्रेणी की स्नातक डिग्री (बी.ई./बी.टेक.) और नेट/गेट या प्रोफेशनल कोर्स में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर प्रथम श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर डिग्री (एम.ई./एम.टेक.) होनी चाहिए.
जूनियर रिसर्च फेलो: अपनी खुद की फेलोशिपके लिए पात्रता-मानदंड : अभ्यर्थी के पास लाइफसाइंसेज (फिजियोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/बायोमेडिकलसाइंसेज) में प्रथम श्रेणी की स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष और नेटक्वालिफिकेशन या प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम श्रेणी की स्नातक डिग्री (बी.ई./बी.टेक.) और नेट/गेट या प्रोफेशनल कोर्स में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर प्रथम श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर डिग्री (एम.ई./एम.टेक.) होनी चाहिए. जॉइनिंग के समय उसे सीएसआईआर/यूजीसी/आईसीएमआर/डीबीटी/डीएसटी क्वालिफाइड होना चाहिए वैध फेलोशिप के साथ.
रिसर्चएसोसिएटके लिए पात्रता-मानदंड : अभ्यर्थी के पास लाइफसाइंसेज/फिजियोलॉजी में पीएच.डी. की डिग्री होनी चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी 19 जुलाई 2016 तथा 21 जुलाई 2016 को ‘डीआईपीएएस, लखनऊ रोड, तिमारपुर, दिल्ली-10 054’ में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
डीआईपीएएस द्वारा भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
पदों का विवरण :
- जूनियर रिसर्च फेलो :डीआरडीओ फेलोशिप– 02 पद
- जूनियर रिसर्च फेलो : अपनी खुद की फेलोशिप– 04 पद
- रिसर्च एसोसिएट– 01 पद
आवेदन कैसे करें:
जेआरएफ के लिए 19 जुलाई 2016 को और आरए के पद के लिए 21 जुलाई 2016 को ‘डीआईपीएएस, लखनऊ रोड, तिमारपुर, दिल्ली-10 054’ में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लें.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि: जेआरएफ के लिए 19 जुलाई 2016 और आरए के लिए 21 जुलाई 2016
Comments