दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिन्दी संकाय के लगभग 1100 छात्रों ने उत्तप पुस्तिकाओँ के पुर्नमूल्यांकन की माँग की है. इन छात्रों में प्रथम और द्वितीय दोनों वर्ष के छात्र सम्मिलित है.
विदित हो कि उपरोक्त क्रमश: पहले और तीसरे सेमेस्टर के पुर्नमूल्यांकन की माँग कर रहे हैं. छात्रों के अनुसार सभी छात्रों को 50 से 60 के बीच में अंक प्रदान किए गए है.
23 अप्रैल 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 6000+ पदों पर एनपीसीआईएल, एसबीआई एवं अन्य संगठनों में भर्ती
RBI ने असिस्टेंट 2018 मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया; चेक @ ibps.in
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी
जानें नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?