दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के नगर निगम व स्वायत्त निकायों और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अधीन निम्न पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना संख्या एवं दिनांक
F-1 (217) डीएसएसबी /पीएंडपी/ 2013/ 7892 /
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की आरम्भिक तिथि- 19 सितंबर 2013
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर 2013
एसबीआई चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम- 19 अक्टूबर 2013
रिक्तियों से सम्बंधी विवरण
1- पदनाम- पटवारी (पुरुष)
• रिक्तियों की संख्या- 93(अना-53, अपवि -26, अजा -14, अजजा-0,)
• पद का कोड – 39 / 13
• विभाग का नाम –राजस्व विभाग, दिल्ली का जीएनसीटी
2- पदनाम- ग्रेड –II (डीएसएस)
• रिक्तियों की संख्या- 313(अना-185, अपवि -59 अजा -50, अजजा- 19,)
• पद का कोड – 40 / 13
• विभाग का नाम –सेवांए विभाग, दिल्ली का जीएनसीटी

3- पदनाम- आशुलिपिक ग्रेड –III
• रिक्तियों की संख्या- 201(अना-108, अपवि -34 अजा -51, अजजा- 08)
• पद का कोड – 41 / 13
• विभाग का नाम –सेवांए विभाग, दिल्ली का जीएनसीटी
4- पदनाम- मोटर वाहन निरीक्षक (पुरुष)
• रिक्तियों की संख्या- 09 (अना-6, अपवि -02 अजा -01, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 42 / 13
• विभाग का नाम –परिवहन विभाग
5- पदनाम- हैड कांस्टेबल (पुरुष)
• रिक्तियों की संख्या- 99 (अना-50, अपवि-27 अजा-15, अजजा-07)
• पद का कोड – 42 / 13
• विभाग का नाम –परिवहन विभाग
6- पदनाम- फूड कांस्टेबल (पुरुष)
• रिक्तियों की संख्या- 200 (अना-101, अपवि-54 अजा-30, अजजा-15)
• पद का कोड – 44 / 13
• विभाग का नाम –परिवहन विभाग
7- पदनाम-- खाद्य सुरक्षा अधिकारी
• रिक्तियों की संख्या- 19 (अना-13, अपवि-03 अजा-02, अजजा-01)
• पद का कोड – 45 / 13
• विभाग का नाम –खाद्य सुरक्षा विभाग
8- पदनाम- प्रशासनिक अधिकारी/ सहा.असेसर और कलेक्टर
• रिक्तियों की संख्या- 30 (अना-16, अपवि-08 अजा-04, अजजा-02)
• पद का कोड – 46 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली नगर निगम
9- पदनाम- सहां विधि अधिकारी/ श्रम काउंसल
• रिक्तियों की संख्या- 06 (अना-05, अपवि -01 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 47 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली नगर निगम
10- पदनाम- समुदाय सेवा में स्वास्थ्य निदेशक
• रिक्तियों की संख्या- 05 (अना-03, अपवि -01 अजा -00, अजजा- 01,)
• पद का कोड – 48 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली नगर निगम
11- पदनाम- समुदाय निदेशक (प्रेस औऱ सूचना)
• रिक्तियों की संख्या- 02 (अना-02, अपवि -00 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 49 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली नगर निगम
12- पदनाम- स्टेनो टंकक
• रिक्तियों की संख्या- 123 (अना-48, अपवि -41 अजा -23, अजजा- 11,)
• पद का कोड – 50 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली नगर निगम
13- पदनाम- निम्न श्रैणी लिपिक
• रिक्तियों की संख्या- 345 (अना-174, अपवि -93 अजा -52, अजजा- 26,)
• पद का कोड – 51 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली नगर निगम
14- पदनाम- सहायक निदेशक (बागवानी)
• रिक्तियों की संख्या- 02 (अना-01, अपवि -00 अजा -01, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 52 / 13
• विभाग का नाम –नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद
15- पदनाम- प्रबंधक (विधि)
• रिक्तियों की संख्या- 03 (अना-03, अपवि -00 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 53 / 13
• विभाग का नाम –डीएसएसआईडीसी
16- पदनाम- सहायक ग्रेड –II
• रिक्तियों की संख्या- 127 (अना-62, अपवि -35 अजा -20, अजजा- 10,)
• पद का कोड – 54 / 13
• विभाग का नाम – डीएसएसआईडीसी
17- पदनाम- कार्यकारी(विधि)
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अना-01, अपवि -00 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 55 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड
18- पदनाम- कनिष्ठ वैयक्तिक सहायक(अंग्रेजी)
• रिक्तियों की संख्या- 12 (अना-08, अपवि -03 अजा -01, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 56 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड
19- पदनाम- सहायक ग्रेड -III
• रिक्तियों की संख्या- 38 (अना-02, अपवि -27 अजा -00, अजजा- 09,)
• पद का कोड – 57 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड
20- पदनाम- सहायक (विधि)
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अना-01, अपवि -00 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 58 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली अजा /अजजा /अपवि /अल्पसंख्यक /विकलांग /वित्त और विकास निगम
21- पदनाम- कनिष्ठ आशुलिपिक
• रिक्तियों की संख्या- 05 (अना-02, अपवि -03 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 59 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड
22- पदनाम- विधिक सहायक
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अना-01, अपवि -00 अजा -01, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 60 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली अग्नि सेवा
23- पदनाम- विधिक सहायक
• रिक्तियों की संख्या- 02 (अना-02, अपवि -00 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 61 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली जल बोर्ड
24- पदनाम- उपप्रबंधक (विधि)
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अना-01, अपवि -00 अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 62 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली वित्त निगम
25- पदनाम- पी. ए. सचिव
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अना-01 अपवि -0द अजा -00, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 63 / 13
• विभाग का नाम –राज्य सैनिक बोर्ड
26- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर (सिविल)
• रिक्तियों की संख्या- 92 (अना-23, अपवि -47 अजा -07, अजजा- 15,)
• पद का कोड – 64 / 13
• विभाग का नाम – नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद
27- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर(सिविल)
• रिक्तियों की संख्या- 08 (अना-04, अपवि -02,अजा -01, अजजा- 01,)
• पद का कोड – 65 / 13
• विभाग का नाम – डीएसआईआईडीसी
28- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर(सिविल)
• रिक्तियों की संख्या- 103 (अना-54, अपवि -27 अजा -15, अजजा- 07,)
• पद का कोड – 66 / 13
• विभाग का नाम – दिल्ली जल बोर्ड
29- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर (सिविल)
• रिक्तियों की संख्या- 03 (अना-01, अपवि -01 अजा -01, अजजा- 00,)
• पद का कोड – 67 / 13
• विभाग का नाम –दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड
30- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल)
• रिक्तियों की संख्या- 59 (अना-32, अपवि -15 अजा -08, अजजा- 04,)
• पद का कोड – 68 / 13
• विभाग का नाम - दिल्ली नगर निगम
31- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर (सिविल)
• रिक्तियों की संख्या- 289 (अना-147, अपवि -78 अजा -43, अजजा- 21,)
• पद का कोड – 69/ 13
• विभाग का नाम - दिल्ली नगर निगम
32- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल)
• रिक्तियों की संख्या- 95 (अना-57, अपवि -23, अजा -08, अजजा- 07,)
• पद का कोड – 70 / 13
• विभाग का नाम - दिल्ली नगर ट्रांस्को लिमिटेड
33- पदनाम- कनिष्ठ इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल)
• रिक्तियों की संख्या- 01 (अना-01, अपवि -01,)
• पद का कोड – 71 / 13
• विभाग का नाम - डीएसआईआईडीसी
आवेदन शुल्क एवं जमा करने की विधि
• वेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार को वेबसाईट–https://dsssbondline.nic.in देख सकते हैं
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2013 को 23.59 बजे तक है इसके बाद लाईन बंद हो जायेगी
एसबीआई चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर होगी.
आवेदन की प्रक्रिया
• उक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड की बेवसाईट- www.dsssb.delhigovt.nic.in पर लॉग-ऑन कर सकते हैं.
• पात्रता मानदंड, और आवेदन प्रपत्र भरने के लिए कृपया उम्मीदवार को वेबसाईट https://dsssbondline.nic.in देख सकते हैं.
• आन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2013 को 23.59 बजे तक है इसके बाद लिंक स्वत: बंद हो जायेगा.
• अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे और निरस्त कर दिये जायेंगे.
विस्तृत अधिसूचना
ऑनलाइन आवेदन