नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, शिक्षा विभाग (एनडीएमसी) ने योग प्रशिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 30 मई 2016 को इन पदों पर भर्ती हेतु आयोजित होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
योग प्रशिक्षक के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को यूजीसी एक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग में 55% अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री होनी आवश्यक है या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ योग योग शिक्षा/योग अध्ययन/योग विज्ञान में स्नातक के बाद 55% अंकों के साथ एक वर्ष का डिप्लोमा होना आवश्यक है. साथ ही साथ किसी योग संस्थान में एक वर्ष तक योग सिखाने का व्यावहारिक अनुभव हो.
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 30 मई 2016
पद का नाम- योग शिक्षक
कुल पद- 6
आयु सीमा:
अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छत दी जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 30 मई 2016 को कन्वेंशन हॉल, पालिका केन्द्र एनेक्सी, जय सिंह रोड, नई दिल्ली-11001 में इन पदों पर भर्ती हेतु आयोजित होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
Comments