नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने वर्ष 2015-16 हेतु स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 23 नवंबर, 2015 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
रोज़गार सूचना सं. NER/RRC/02/SQ/2015-16
महत्त्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 23 नवंबर, 2015
• दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 08 दिसंबर, 2015
रिक्ति विवरण:
• पद का नाम: वर्ष 2015-16 हेतु स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती
• पदों की कुल सं.: 31
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• ग्रेड वेतन रु.1800/-: 10 वीं पास अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष अर्हता.
• ग्रेड वेतन रु.1900/- एवं 2000/-: 12 वीं पास अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष अर्हता.
• ग्रेड वेतन रु.2400/-: मैथ्स अथवा फिजिक्स सहित 12 वीं पास अथवा समकक्ष अर्हता.
• ग्रेड वेतन रु.1800/-: ग्रेजुएशन अथवा समकक्ष अर्हता.
आयु सीमा: 18 – 25 वर्ष.
आवेदन कैसे करें:
पद हेतु पात्र उम्मीदवार 23 नवंबर, 2015 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/ आरआरसी, नार्थ ईस्टर्न रेलवे, सीसीएम एनेक्सी भवन, रेलवे रोड सं. 14, गोरखपुर – 273012 के पते पर भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
• सामान्य एवं अपिव: रु. 100/-
• अन्य सभी वर्ग: शून्य
विस्तृत अधिसूचना
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में स्काउट्स और गाइड्स कोटा के तहत ग्रुप सी एंड डी के 11 पदों पर भर्ती
पूर्वोत्तर रेलवे में टीचर (PGT, TGT) पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू: आज तक ही होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कोंकण रेलवे में इलेक्ट्रीशियन सहित 65 पदों के लिए करें आवेदन
कोंकण रेलवे में स्टेशन मास्टर गुड्स गार्ड सहित 113 पदों के लिए करें आवेदन