नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा फार्मेसिस्ट ग्रेड-V के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 2013

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने फार्मेसिस्ट ग्रेड-V के पदों पर भर्ती हेतु 21 अक्टूबर 2013 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं.

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने फार्मेसिस्ट ग्रेड V 2013 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्तूबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं. एनएफएल की स्थापना 1974 में भारत सरकार के एक सार्वजनिक उपक्रम के रूप में हुई थी. कंपनी रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है.

महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 21 अक्तूबर 2013

रिक्तियों का विवरण
पद का नाम : फार्मेसिस्ट ग्रेड V
लोकेशन/यूनिट का नाम :
•    बठिंडा : 2 पद
•    पानीपत : 3
पदों की कुल संख्या : 5 पद

आयु-सीमा
•    अभ्यर्थी की आयु 21 अक्तूबर 2013 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
•    भारत सरकार के निदेशों के अनुसार आयु-सीमा में एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 वर्ष, ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और शारीरिक रूप से विकलांग तथा भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट देय है.

Career Counseling

शैक्षिक योग्यता
•    10+2 साइंस स्ट्रीम के साथ.
•    भारतीय फार्मेसी परिषद/एआईसीटीसी द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ फार्मेसी में अनुमोदित डिप्लोमा और फार्मेसी अधिनियम, 1948 के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के रूप में पंजीकृत.
•    डिप्लोमा-प्राप्ति के बाद किसी प्रतिष्ठित होटल में इस क्षेत्र में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव.

वेतनमान : रु. 9000-16400 (वार्षिक वेतनवृद्धि मूल वेतन का 3%)

चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
•    इच्छुक अभ्यर्थी ए-4 आकार के सादे कागज पर हिंदी या अंग्रेजी भाषा में आवेदन कर सकते हैं. 

•    सादे कागज पर आवेदन-पत्र में निम्नलिखित जानकारी दी जानी चाहिए : आवेदित पद का नाम, अभ्यर्थी का नाम (बड़े अक्षरों में), पिता का नाम और माता का नाम, जन्मतिथि और आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, डाक का वर्तमान पता, स्थायी पता, योग्यताएँ जिनमें उत्तीर्ण परीक्षाओं की विस्तृत सूचना दी गई हो (विश्वविद्यालय/बोर्ड, अधिकतम अंक, प्राप्तांक, अंकों का %, लिए गए विषय), अनुभव का ब्यौरा (नियोक्ता/संगठन का नाम, धारित पद, अवधि–से-तक, किए गए कार्य का स्वरूप, वेतन, छोड़ने के कारण का उल्लेख करते हुए), पंजीकरण का ब्यौरा (नं., वैधता-अवधि और जारीकर्ता प्राधिकरण), क्या अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/शारीरिक रूप से विकलांग हैं.        

•    प्रमाणपत्रों और प्रशंसापत्रों की सत्यापित प्रतियों तथा हाल के एक फोटोग्राफ सहित आवेदन-पत्र बठिंडा यूनिट के लिए उप महाप्रबंधक (एचआर), नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, बठिंडा-151003 (पंजाब) को और पानीपत यूनिट के लिए उप महाप्रबंधक (एचआर), नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, पानीपत-132106 (हरियाणा) को 21 अक्तूबर 2013 से पूर्व भेजे जाने चाहिए.

•    आवेदन-पत्र के लिफाफे पर अभ्यर्थियों को "फार्मेसिस्ट ग्रेड V के पद के लिए आवेदन-पत्र" लिखना चाहिए.

विस्तृत अधिसूचना

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories