पंजाब पुलिस में निकली बम्पर भर्ती, 7416 कांस्टेबल पद, 21 जून तक करें आवेदन
पंजाब पुलिस ने भारतीय नागरिकों से पुरुष एवं महिला कांस्टेबल के कुल 7416 रिक्त पदों पर जिला पुलिस संवर्ग और सशस्त्र पुलिस संवर्ग में 03 साल की अवधि के लिए सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.
पंजाब पुलिस ने भारतीय नागरिकों से पुरुष एवं महिला कांस्टेबल के कुल 7416 रिक्त पदों पर जिला पुलिस संवर्ग और सशस्त्र पुलिस संवर्ग में 03 साल की अवधि के लिए सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. जिला पुलिस संवर्ग में कुल 4915 रिक्त पद एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग में कुल 2501 रिक्त पद हैं.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 21 जून 2016 तक या इससे पहले आवें कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल के पद हेतु आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता होना तथा मैट्रिकुलेशन में पंजाबी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में होना या इसके समक्ष कोई परीक्षा पंजाबी भाषा के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
रिक्ति विवरण:
पद का नाम- कांस्टेबल(महिला एवं पुरुष)
कुल पद- 7416
कांस्टेबल (पुरुष) - 6252 पद
कांस्टेबल (महिला) - 1164 पद
भर्ती केंद्र रेंज/जोन/आयुक्तालय का नाम:
अमृतसर आयुक्तालय
जालंधर आयुक्तालय
लुधियाना आयुक्तालय
सीमा रेंज
जालंधर रेंज
लुधियाना रेंज
पटियाला रेंज
रूपनगर रेंज
फिरोजपुर रेंज
बठिंडा रेंज
पटियाला जोन
बठिंडा जोन
जालंधर जोन
सीमा क्षेत्र
आयु सीमा:
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 18-28 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छुट.
भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए- अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छुट.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जून 2016
उम्मीदवारों का चयन पीएमएस, पीएसटी और साक्षात्कार-सह-व्यक्तित्व परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. वैसे उम्मीदवारों को ही राज्यवार निर्धारित साक्षात्कार के मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा जो पीएमएस, पीएसटी पास करेंगे.
जिला पुलिस संवर्ग और सशस्त्र पुलिस संवर्ग दोनों के लिए सामान्य आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolicerecruitment.in/ में उपलब्ध होगा. प्रथम पृष्ठ जो रजिस्ट्रेशन पृष्ठ है को भरने के बाद एक सामान्य आवेदन पत्र, यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा. एक बार जब यूनिक रजिस्ट्रेशन आई डी बन जाएगा तब उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 21 जून 2016 तक या इससे पहले आवें कर सकते हैं.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.