पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) आदि (मुख्य) परीक्षा, 2013 का आयोजन करेगा. सिविल सेवा (कार्यकारी) आदि परीक्षा- 2013 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 बहुविकल्पीय सवालों से मिलकर 200 नंबर का पेपर बना होगा जिसकी समयावधि 2½ घंटे की होगी. वेबसाइट के माध्यम से डुप्लिकेट प्रवेश पत्र लेने से पहले उम्मीदवारों को ध्यान से निम्न निर्देश पढ़ने चाहिए. यदि प्रवेश पत्र जेनरेट नहीं होता है या किसी भी भ्रम की स्थिति पैदा होती है नहीं है, तो फिर लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल, 161 ए, एस.पी. मुखर्जी रोड, कोलकाता- 700 026 के साथ संपर्क करें.
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) आदि (मुख्य) परीक्षा, 2013: प्रवेश पत्र