भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने डीजीएम/ई -VI या वरिष्ठ डीजीएम/ई -VIA और मैनेजर/ई-V पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 11 जून 2016 को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
बीईएल भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 03 पदों में से 01 पद डीजीएम/ई- VI या वरिष्ठ डीजीएम/ई- VIA के लिए है और 02 पद मैनेजर/ई- V के लिए हैं.
डीजीएम/ई-VI /वरिष्ठ डीजीएम/ई- VIA के लिए योग्यता: उम्मीदवार द्वारा एआईसीटीई स्वीकृत संस्थान से विज्ञान में स्नातक उपाधि या समकक्ष पूरी की होनी चाहिए या डिफेंस फोर्स से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
मैनेजर/ ई-V के लिए योग्यता: उम्मीदवार को एआईसीटीई स्वीकृत संस्थान से इलैक्ट्रीकल/ इलैक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स /कम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन/कम्प्यूटर साइंस में बी.ई./बी.टेक उपाधि प्राप्त होनी चाहिए या डिफेंस फोर्स से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
डीजीएम/ई- VI या वरिष्ठ डीजीएम/ई- VIA - 01 पद
मैनेजर/ई- V - 02 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 11 जून 2016 अपने आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं - ‘डीजीएम (एचआर), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पो.ओ. भारत नगर, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, पिन - 201010 (उ.प्र.)
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 11 जून 2016
Comments