भिलाई स्टील प्लांट ने 11 फायरमैन एवं फायर इंजन ड्राईवर (ट्रेनी) की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 09 नवम्बर, 2015 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि: 10 अक्टूबर, 2015
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 09 नवम्बर, 2015.
भुगतान विवरण फीड करने की अंतिम तिथि: 09 नवम्बर, 2015
रिक्ति विवरण:
फायरमैन एवं फायर इंजन ड्राईवर (ट्रेनी) – 11 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: मैट्रिकुलेशन और भारी मोटर वाहनों हेतु मान्य ड्राइविंग लाइसेंस.
शारीरिक मापदंड:
लम्बाई – 160 सेमि.
भार – 50 किग्रा
छाती (साँस भरकर) – 86.5 सेमि
छाती (साँस भरे बिना) – 81 सेमि
दृष्टि – 6/6 ऐनक के बिना
रंग सम्बन्धी दृष्टि – सामान्य (रंग अन्धता योग्यता होगी)
शारीरिक गठन – कोई शारीरिक अक्षमता न हो, घुटने मूढ़े हुए और पैर का तला सीधा न हो, शरीर में कोई रोड न डलवाई हो.
आयु सीमा – 18 – 25 वर्ष
चयन प्रकिया:
लिखित परीक्षा तथा शारीरिक क्षमता एवं ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार सेल की वेबसाइट www.sail.co.in पर 09 नवम्बर, 2015 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
अनुजा/अनुजनजा/ईएसएम उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं
अन्य सभी उम्मीदवार – रु.150/-