मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, इंजीनियरिंग-इन-चीफ ब्रांच, नई दिल्ली ने प्रतिनियुक्ति/अवशोषण आधार पर सीनियर आर्कीटेक्ट पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 60 दिवस के अन्दर यानि 28 सितम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां :
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि - 30 जुलाई 2016
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 सितम्बर 2016 (रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 60 दिवस के अन्दर)
रिक्तियों का विवरण :
पद का नाम - सीनियर आर्कीटेक्ट - 02 पद
योग्यता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता - संबंधिक आर्कीटेक्चर के विषय में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
प्रतिनियुक्ति के आधार
केन्द्र सरकार के अधीन कार्य कर रहे अधिकारी आदि
मूल कैडर या विभाग में नियमित आधार पर अनुरूप पद या समकक्ष के धारक
या
तत्काल निम्न वेतनमान या समकक्ष में नियमित सेवा का 05 वर्ष का संबंधित अनुभव, एवं
आर्कीटेक्चर के संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए.
आवश्यक अनुभव - प्रासंगिक पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में पद योग्यता का 10 वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा - आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि पर 56 वर्ष से अधिक नहीं. ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - नियमों के अनुसार.
चयन प्रक्रिया :
सूचीबद्ध उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जिसे प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार सादे कागज़ पर निर्धारित प्रारूप में पूर्ण बायोडाटा द्वारा आवेदन कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिवस के अन्दर आफिस आफ दी डायरेक्टर (पर्स.) (सी एण्ड एम), डीजी पर्स. इंजीनियरिंग - इन- चीफ ब्रांच, कश्मीर हाउस, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली - 110011 पर भेज सकते हैं.
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में डॉक्टर्स एवं अन्य पदों की भर्ती, करें आवेदन
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अकाउंटेंट एवं असिस्टेंट इंजीनियर की निकली वेकेंसी
केलट्रोन (KELTRON) में टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती शुरू
मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में 43 चिकित्सक प्रोफेसर की भर्ती